
कुमावत समाज जैसलमेर के विभिन्न ग्रामों से पधारे सभी लोगों ने माननीय श्री जोराराम जी कुमावत कैबिनेट मंत्री पशुपालन एवं डेयरी विभाग गोपालन विभाग एवं देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार एवं स्थानीय विधायक श्री छोटू सिंह भाटी का विशाल कार्यक्रम आयोजित कर ढोल नगाड़ा, पुष्प वर्षा, साफा पहना कर, स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।
माननीय मंत्री महोदय ने अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी को आह्वान किया कि अपने बालक बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करें एवं संस्कारों से जुड़कर अपने मां-बाप व समाज की सेवा करें एवं राष्ट्र के विकास में सहयोग प्रदान करें। सरकारी सेवा हो, प्राइवेट कार्य हो, कृषि या अन्य कोई भी कार्य हो, शिक्षा बिना गुणवत्ता अधूरी है।
माननीय मंत्री महोदय ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री महोदय ने आप सभी के विश्वास पर मुझे राजस्थान सरकार में बहुत बड़ा दायित्व दिया है, आप सभी के सहयोग से मुझे प्रदेश की सेवा करनी है।
जिले की ऐसी ग्राम पंचायतें जहां पर पशु चिकित्सालय नहीं है वहां पर शीघ्र ही पशु चिकित्सालय खोले जाने का आश्वासन दिया, व क्षेत्रीय समस्याओं पर प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए कहा और राजस्थान सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास कर प्राथमिकता से समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। माननीय मंत्री महोदय द्वारा पशुपालन, गोपालन एवं देवस्थान विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर अधिक से अधिक लाभ देने का वादा किया, एवं सभी समाज बंधुओ से आह्वान किया कि आपने जैसा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया है उससे भी बढ़कर राष्ट्र निर्माण के महापर्व में शत प्रतिशत देश हित में मतदान कर हमें मजबूती प्रदान करें।
माननीय विधायक महोदय श्री छोटू सिंह भाटी ने बताया कि कुमावत समाज एक सौम्य , सरल,एवं शिष्ट समाज है, मुझे हर बार समाज का भरपूर सहयोग मिलता रहता है। तीसरी बार विधायक बनने पर आपने जो मुझे मान सम्मान दिया, इसका मैं हमेशा ऋणी रहूंगा। केंद्र सरकार की विभिन्न उपलब्धियां की जानकारी दी। राष्ट्र निर्माण में पुनः सहयोग करने की अपील करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
श्रीमती मधु कुमावत पूर्व प्रदेश मंत्री भाजपा ने बताया कि समाज एकजुट रहकर संगठित रहने एवं बालक बालिकाओं को शिक्षित करने का आह्वान किया।
श्री हुकमाराम अध्यक्ष कुमावत समाज संस्थान जैसलमेर ने एवं मौजीज लोगों द्वारा पधारे हुए सभी मेहमानों को साफा पहना कर, माल्यार्पण एवं शाल व स्मृति चिह्न प्रदान कर स्वागत किया।
श्री राजूराम प्रजापत ने स्वागत भाषण दिया। श्री चुतरा राम पूर्व प्रधान, श्री नागेश जी पूर्व प्रधान, श्री देवीलाल सचिव कुमावत समाज बाड़मेर, श्री भंवरलाल कुमावत सचिव आदर्श शिक्षण संस्थान जैसलमेर आदि द्वारा उद्बोधन दिया गया।
कार्यक्रम में श्री चंद्र प्रकाश शारदा जिला अध्यक्ष भाजपा जैसलमेर, श्री बाल भारती महाराज ठिकाना गजरूप सागर,श्री जोगेंद्र कुमावत प्रधान प्रतिनिधि पाटौदी, कुंदन लाल जिला अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा, नारायण जी रासला समाज सेवी, गवरी देवी पंचायत समिति सदस्य सम, मगाराम सरपंच ग्राम पंचायत उत्तम नगर, अभय कुमावत पंचायत समिति सदस्य मोहनगढ़, गणेश कुमावत सरपंच ग्राम पंचायत नेतसी, महेंद्र सिंह कुमावत पार्षद प्रतिनिधि नगर परिषद जैसलमेर, सुरता राम खींया पूर्व जिला परिषद सदस्य जैसलमेर एवं कुमावत समाज के सैकड़ो प्रबुद्धजनों , महिलाओं, युवाओं ने स्वागत कार्यक्रम में भाग लिया।
श्री हुकमाराम अध्यक्ष कुमावत समाज ने पधारे हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया। एवं अल्प समय में युवाओं द्वारा कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं की सफलतम अंजाम देने पर सभी युवाओं को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।