
राज्य सरकार के निर्देशानुसार ‘बहनों का सुरक्षा सम्मान पर्व’ अभियान के तहत जिला स्तरीय ‘आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन 5 अगस्त को राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटपूतली के सभागार में किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के सानिध्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे।
जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु एसडीएम कोटपुतली बृजेश चौधरी को प्रभारी अधिकारी एवं उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सतपाल यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम की व्यवस्थाओं से संबंधित दायित्व सौंपते हुए तैयारियां समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।