
रिपोर्ट : आरिफ खान आगर मालवा
आगर-मालवा मध्य प्रदेश/ कलेक्टर ने टीएल बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश। जिले के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर एवं जीर्ण-शीर्ण अवस्था वाले भवनों को चिन्हित कर डिस्मेंटल करवाने की कार्यवाही की जाए। जीर्ण-शीर्ण भवनों में विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित न हो, इसके लिये वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। एसडीएम, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी गांव-गांव जाकर सभी विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी भवनों का दो दिन में भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन दें। इस कार्य को गंभीरता से लेकर पहली प्राथमिकता में करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा पत्रों की बैठक में दिए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शासकीय आवासीय भवनों का भौतिक सत्यापन कर मरम्मत योग्य भवनों की मरम्मत करवाई जाए तथा जीर्ण-शीर्ण भवनों को डिस्मेंटल करवाएं। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे अपर कलेक्टर श्री आर पी वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती किरण बरबड़े, मनीषा कोल डिप्टी कलेक्टर प्रेमनारायण परमार सहित जिले के सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।