आज मंगलवार से पूरे भारत वर्ष में चैत नवरात्रि का पर्व बनाया जा रहा है नवरात्र के पहले दिन बड़वारा मुख्यालय सहित अंचल क्षेत्र में दिन भर शक्ति की भक्ति में लीन नजर आया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ बड़वारा तहसील के ऐतिहासिक खेर माता मंदिर में उमड़ पड़ी। भक्तों ने श्रद्धाभाव से पूजा-अर्चना कर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की। इसके साथ ही भक्तों ने प्रसाद, झंडे आदि मंदिरों में चढ़ाए।