
प्रतापगढ़। मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया,नैतिक मतदान, ई0वीएम/वीवी पैट के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से नोडल अधिकारी स्वीप प्रतापगढ़/जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह द्वारा पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी को नियुक्ति पत्र प्रदान कर ‘यूथ ब्रांड एंबेसडर’ नामित किया।पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी जनपद में सभी मतदाताओं विशेषकर युवा मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के साथ ही ग्रीन वोटिंग अभियान के तहत चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित थीम चुनाव का पर्व,देश का गर्व के तहत जागरूक करेंगे।इस उपलब्धि से पर्यावरण सैनिकों में उत्साह और खुशी है।