A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशमुरादाबाद

मुरादाबाद लोकसभा से सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी रूचिवीरा बनी सांसद

भाजपा के स्व. कुंवर सर्वेश सिंह को एक लाख से अधिक वोटों से रूचिवीरा ने हराया

मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद कुंवरानी रूचिवीरा।
मुरादाबाद लोकसभा की नवनिर्वाचित सांसद रूचिवीरा को जीत का प्रमाण पत्र देते जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मानवेंद्र सिंह व एसएसपी हेमराज मीना।
मुरादाबाद, यूपी (पंकज कुमार)। लोकसभा 2024 के चुनाव की मतगणना में मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी-कांग्रेस (इंडिया) गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी कुंवरानी रूचिवीरा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पूर्व सांसद स्व. कुंवर सर्वेश कुमार सिंह को लगभग 105762 वोटों से हराकर मुरादाबाद संसदीय सीट पर अपनी जीत को दर्ज कराया है। जिससे सपा-कांग्रेस गठबंधन समर्थकों में खुशी की लहर है।
बता दें कि मुरादाबाद लोकसभा 06 से इस बार सांसद पद पर चुनाव लड़ने के लिए भाजपा से कुंवर सर्वेश कुमार सिंह, सपा-कांग्रेस (इंडिया) गठबंधन से कुंवरानी रूचिवीरा, बसपा से मौहम्मद इरफान, अजय प्रताप, औंकार सिंह, गंगाराम, शकील अहमद, हरकिशोर सिंह, अमरजीत सिंह, मौहम्मद जमशेद, मुशर्रत हुसैन, साधना सिंह आदि प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। चुनाव के क्रम में 19 अप्रैल को पहले चरण में मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने जमकर वोट डाले थे।
मंगलवार की सुबह 08:00 बजे से मुरादाबाद के मंडी समिति स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी के बीच मतगणना शुरू की गई। इसके लिए विधानसभा बार टेबिलें लगाई गई थीं, करीब 30 राउंड में वोटों की गिनती पूरी होने के बाद समाजवादी पार्टी-कांग्रेस (इंडिया) गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी कुंवरानी रूचिवीरा को लगभग 105762 वोटों से विजयी होने की घोषणा की गई। उन्हें कुल 637363 वोट मिले और वह मुरादाबाद लोकसभा से सांसद निर्वाचित होकर पहले स्थान पर रहीं। जबकि भाजपा के स्व. कुंवर सर्वेश कुमार सिंह 531601 वोटों से दूसरे और बसपा प्रत्याशी मौहम्मद इरफान 92313 वोटों से तीसरे स्थान पर रहे।
मतदान से अलगे ही दिन भाजपा प्रत्याशी सर्वेश का हो गया था निधन
मुरादाबाद लोकसभा 06 से भाजपा के प्रत्याशी रहे पूर्व सांसद स्व. कुंवर सर्वेश कुमार सिंह का 19 अप्रैल 2024 को मतदान से पहले दिन यानि 20 अप्रैल 2024 को बीमार होने के कारण उपचार के दौरान दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया था। अब ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि यदि मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र की संसदीय सीट पर यदि भाजपा को जीत मिलती है तो यहां उपचुनाव होना संभव है। लेकिन मंगलवार को ऐसी नहीं हो पाया। यहां समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी कुंवरानी रूचिवीरा से भाजपा को हार का सामना करना पड़ा।
मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में आतीं हैं पांच विधानसभाएं
मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र 06 में पांच विधानसभा आतीं हैं, जिसमें मुरादाबाद शहर, मुरादाबाद देहात, कांठ, ठाकुरद्वारा, बढ़ापुर शामिल हैं। इन सभी विधानसभाओं में 2059578 मतदाताओं में से 1280706 मतदाताओं ने 19 अप्रैल को ईवीएम मशीन का बटन दबाकर अपना सांसद चुनने के लिए वोट किया था। जिसके बाद मुरादाबाद लोकसभा 06 का वोट प्रतिशत 62.18 प्रतिशत रहा था।

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!