
चुटहिल दशा में मिला हिरन का बच्चा, वन विभाग ने कराया उपचार
लालगंज, प्रतापगढ़। लालगंज कोतवाली के बरीबोझ वनपुकार जंगल से मंगलवार को दोपहर हिरन का बच्चा गांव पहुंच गया। गांव में उसे कुत्तों ने नोंचकर उसे चुटहिल कर दिया। चुटहिल हिरन गांव के पप्पू तिवारी के घर के सामने दिखा तो ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। ग्रामीण हिरन के बच्चे को सुरक्षित पकड़कर छांव में ले आये। सूचना मिलने पर लालगंज वन विभाग की टीम गांव पहुंची। टीम हिरन के बच्चे को अपने वाहन से पशु चिकित्सालय ले आयी। यहां उसका इलाज करवाया। इसके बाद हिरन के बच्चे को वन प्रभाग के कार्यालय ले आयी। वन दरोगा टीएन तिवारी ने बताया कि विभागीय अफसरों को सूचना दी गई है। उपचार के तहत हिरन के बच्चे को विभागीय कार्यालय में देखभाल के लिए रखा गया है। इसके पहले दो वर्ष पूर्व भी रायपुर तियांई में एक हिरन चुटहिल मिला था। वह यहीं वन विभाग में अभी भी सुरक्षित रखा गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि रायपुर में मिला हिरन पूरी तरह स्वस्थ है।