
पीलीभीत। रविवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा के युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना को सूचना प्राप्त हुई कि ब्रह्मचारी घाट पर एक गौवंशीय पशु मृत अवस्था में पड़ा हुआ है, जिससे क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है और वातावरण दूषित हो रहा है। उन्होंने तुरंत इस सूचना से युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा को अवगत कराया।
सूचना मिलते ही गौरव शर्मा, आयुष सक्सेना और संगठन के सक्रिय सदस्य रोहित वर्मा मौके पर पहुंचे तथा स्थिति का जायज़ा लिया। तत्पश्चात हिन्दू महासभा की टीम ने नगर पालिका परिषद को घटना की जानकारी दी। सूचना पर संज्ञान लेते हुए नगर पालिका कर्मचारी द्वारिका प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची और मृत गौवंश का विधिवत अंतिम संस्कार कराया। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यह गौवंश शनिवार से ही मृत अवस्था में घाट पर पड़ा हुआ था और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को इसकी सूचना पहले ही दी जा चुकी थी। इसके बावजूद संबंधित विभाग द्वारा कोई त्वरित कार्यवाही नहीं की गई, जिससे जनमानस को असुविधा का सामना करना पड़ा।
नगर पालिका की इस उदासीनता और लापरवाही पर अखिल भारत हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने कड़ा रोष व्यक्त किया। संगठन ने प्रशासन से मांग की कि ऐसे मामलों में शीघ्र और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनी रहे और आमजन को अस्वस्थ वातावरण से बचाया जा सके। हिन्दू महासभा ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर समय से उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन जनहित में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा।