
पतंजलि गली में पानी सप्लाई की सुविधा नहीं
झारसुगुड़ा शहर के गिने-चुने प्रमुख अंचलों में शामिल बहरा मॉल में मौलिक सेवा सुविधा तक उपलब्ध नहीं है इसका एक उदाहरण बेहेरामाल स्थित पतंजलि गली में देखा जा सकता है जहां आज भी पानी की सप्लाई की व्यवस्था तक नहीं है यह स्थित घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए ड्रेन तक की सुविधा नहीं है झारसुगुड़ा नगर पालिका की वार्ड नंबर 10 के अंतर्गत आने वाले बेहेरामाल
में स्थित है पतंजलि गली बेहेरा माल में अनेकों दुकान बाजार बड़े-बड़े व्यावसायिक संस्थान शॉपिंग हॉल लेकिन इस अंचल का विकास नहीं हो पाया पतंजलि गली में बड़ी संख्या में लोग रहते हैं लेकिन आज तक गली में पीने की पानी की सप्लाई की व्यवस्था प्रशासन नहीं कर पाया है गली में पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है न गली में स्ट्रीट लाइट ही लगी है।