
निष्पक्ष मतदान के लिए छात्र छात्राओं ने जताया संकल्प
मतदाता जागरूकता का संकल्प लेते छात्र एवं छात्राएं
लालगंज-प्रतापगढ़। भागवतदत्त स्नाताकोत्तर महाविद्यालय अझारा, लालगंज में छात्र-छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गयी। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 पूनम त्रिपाठी जी ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शपथ-पत्र को पढ़कर शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को निष्पक्ष एवं बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने की शपथ दिलाई। महाविद्यालय के संस्थापक रमेशचन्द्र मिश्र, गौरव मिश्र, रीमा मिश्रा जी, प्रबन्धक श्रीमती सुनीता मिश्रा एवं संरक्षक प्रकाशचन्द्र मिश्र ने सभी से अधिकाधिक मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर डॉ. लक्ष्मीकांत तिवारी, डॉ. शालिनी शुक्ला, डॉ. रेखा पाण्डेय, डॉ. प्रतिमा उपाध्याय, रूचि शुक्ला, राहुल सिंह, रामचन्द्र पाण्डेय, राजेश सिंह, दीपक मिश्र ’दीपू’, ऋषिकेश पाण्डेय, रामकृष्ण शुक्ल, दुर्गेश शुक्ल, दयाशंकर मिश्र, तीर्थराज शुक्ल, संतोष शुक्ल, हृदय पाण्डेय, धर्मेन्द्र मिश्र, शुभम् श्रीवास्तव, सुशील शुक्ल, संजय तिवारी आदि रहे।