नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

श्रवण साहू, धमतरी। नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय कुरूद में आतिशबाजी कर एवं मिठाई बांटकर जश्न मनाया। इस मौके पर सभी एक दूसरे को बधाई देकर खुशी का इजहार किया।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद एक बार फिर से बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने शपथ लेकर सरकार बना ली हैं। जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। वहीं लोकसभा चुनाव में क्लस्टर प्रभारी की बागडोर संभाले विधायक अजय चंद्राकर के चुनाव संचालन में बस्तर, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीटों में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की जिसको लेकर कार्यकर्ताओं ने विधायक श्री चंद्राकर का आभार माना है।
जश्न मना रहे कार्यकर्ताओं ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने भारत के गौरव को बढ़ाने का काम किया है। यह निरंतर जारी रहेगा। इस बार भारत पूरे विश्व मे एक अलग पहचान स्थापित करेगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।