A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेसिद्धार्थनगर 

प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं के विकास हेतु मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

प्राजेक्ट अलंकार के तहत 28 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्वच्छ शौचालय, अतिरिक्त कक्षा कक्ष, प्रयोगशाला आदि मूलभूत सुविधाओं के विकास हेतु कार्यदायी संस्था यू0पी0 सिडको द्वारा किया जा रहा कार्य

सिद्धार्थनगर. मुख्यमंत्री उ०प्र० योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद गोरखपुर से प्राजेक्ट अलंकार के तहत माध्यमिक विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं के विकास हेतु शिलान्यास एवं छात्र-छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन का वितरण किया गया। जिसका लाइव प्रसारण सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, सांसद राज्यसभा बृजलाल, विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी एवं जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार अम्बेडकर सभागार द्वारा देखा गया। जनपद स्तर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, सांसद राज्यसभा बृजलाल, विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी एवं जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। प्राजेक्ट अलंकार के तहत 3527.70 लाख की लागत से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं के विकास हेतु सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, सांसद राज्यसभा बृजलाल द्वारा बटन दबाकर विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर सांसद डुमरियागंज ने कहा कि मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा जनपद में प्राजेक्ट अलंकार के तहत 28 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्वच्छ शौचालय, अतिरिक्त कक्षा कक्ष, प्रयोगशाला आदि मूलभूत सुविधाओं के विकास हेतु कार्यदायी संस्था यू0पी0 सिडको द्वारा कार्य किया जा रहा है। यह जनपद आकांक्षी जनपद के अन्तर्गत चयनित है इस जनपद को आकांक्षी जनपद से बाहर निकालने के लिए विकसित होना बहुत जरूरी है जिसके तहत जनपद के विभिन्न विद्यालयों को कायाकल्प के माध्यम से स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी आदि की व्यवस्था कर विकसित किया जा रहा है। हमारा संकल्प है कि जनपद का प्रत्येक विद्यालय स्मार्ट क्लास की सुविधा से सुसज्जित हो। सांसद राज्यसभा बृजलाल ने कहा कि हमारा जनपद आकांक्षी जनपद है जनपद के विकास के लिए अपने सांसद निधि से मल्टीपर्पज हाल, अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण, इंटरलाकिंग, अमृत सरोवर आदि का निर्माण कराया जा रहा है। प्राजेक्ट अलंकार के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं के विकास होने से विद्यालयों की सूरत बदलेगी। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा जनपद में प्राजेक्ट अलंकार के तहत कुल 28 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 10 इंटर कालेज तथा 18 हाईस्कूल के विद्यालय हैं। इन सभी 28 विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल, शौचालय (बालक/बालिका), प्रयोगशाला, अतिरिक्त कक्षा कक्ष आदि का निर्माण कराया जायेगा। जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी और वह जनपद का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा नीलोत्तम चौबे, माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!