A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

अंबेडकर नगर जिला अस्पताल स्थित 150 यूनिट क्षमता वाले ब्लड बैंक में तीन प्रमुख ग्रुप का खून ही नहीं

जिला अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक में खून का टोटा पड़ा है। 150 यूनिट क्षमता वाले ब्लड बैंक में मात्र 16 यूनिट खून बचा है।

ए पॉजीटिव, एबी पॉजीटिव व बी निगेटिव ग्रुप का एक भी यूनिट खून नहीं है। ऐसे में संबंधित ग्रुप का खून न होने से जरूरतमंदों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में खून की कमी का दौर थम नहीं रहा है। कहने को ब्लड बैंक की क्षमता 150 यूनिट की है लेकिन मौजूदा समय में यहां सिर्फ 16 यूनिट ही रक्त है। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. एएन त्रिपाठी ने बताया कि मौजूदा समय में तीन यूनिट बी पॉजीटिव, दो यूनिट ए निगेटिव, दो यूनिट एबी निगेटिव, छह यूनिट ओ पॉजीटिव व तीन यूनिट ओ निगेटिव ब्लड है।
ए पॉजीटिव, एबी पॉजीटिव व बी निगेटिव ग्रुप का खून समाप्त है। तीन महत्वपूर्ण ग्रुप का ब्लड न होने और शेष ग्रुप का कम खून होने के चलते जरूरतमंदों को भटकना पड़ता है। या तो जरूरतमंद निराश होकर लौट रहे या फिर उन्हें रक्तदाता को लाना पड़ता है। शनिवार को ब्लड बैंक के निकट मिले तीमारदार गिरीशचंद ने कहा कि भाई के पैर का ऑपरेशन होना है। एबी पॉजीटिव खून की जरूरत है। ब्लड बैंक में इस ग्रुप का खून नहीं है। ऐसे में रक्तदाता को लाना पड़ा। ब्लड बैंक प्रभारी ने बताया कि जल्द ही यहां शिविर लगाया जाएगा। इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं से संपर्क साधा जा रहा है।

Show More

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!