A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकानपुर
Trending

चहुं और सनातन धर्म एवं विकास कार्य हो रहा है .. हेमा पटेल जी

जिला संवाददाता शिवानी जैन एडवोकेट

चहुं और सनातन धर्म एवं विकास कार्य हो रहा है .. हेमा पटेल सनातन धर्म की रक्षा एवं महिला सशक्तिकरण , भारत के पांच प्राण चहुं और सनातन धर्म एवं विकास कार्य हो रहा है .. हेमा पटेल सनातन धर्म की रक्षा एवं महिला सशक्तिकरण , भारत के पांच प्राण , विकसित राष्ट्र वर्ष 2047 , प्रधानमंत्री मोदी जी एवं अमित शाह एवं योगी जी के दिव्य स्वप्न को बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा के सफल प्रयास से सनातन नगरी बिटूर में चहुं और सनातन धर्म एवं विकास कार्य हो रहा है । भारत की बेटी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमा पटेल ( समाज सुधारक ) के नेतृत्व में युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रीति मिश्रा कार्यक्रम व्यवस्थापक की गरिमामई में उपस्थित में संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमा पटेल ( समाज सुधारक ) जी ने अभिजीत सिंह सांगा जी को शाल एवं फटका एवं मोती की माला पहनकर सम्मानित कर शिष्टाचार भेंट की और विधानसभा बिठूर क्षेत्र में उनके द्वारा कराए गए कार्यों के लिए उन्हें धन्यवाद प्रेषित करते हुए हमारी एसोसिएशन / संघ के प्रमुख प्रेरणा स्रोत माननीय मोदी जी , माननीय अमित शाह , माननीय योगी जी के सफल दूरदृष्टि मार्गदर्शन में और उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों जैसे उज्ज्वला योजना , इज्जत घर , आवास और आवास निर्माण , स्वावलंबन हेतु ताममो महिलाओं को रोजगार प्रदान कर ने जैसी ताममो योजनाओं को देश की महिलाओं को समर्पित कर माननीय छत्रपति शिवाजी महाराज के छापा मार युद्ध शैली के माध्यम से से संपूर्ण भारत में प्रचार प्रसार कर अबकी बार 400 पार की संकल्पना को साकार सवरूप प्रदान करने के लिए हम महिलाओं को इस उपकार का ऋण चुकाने हेतु मोदी के पक्ष में भरपूर मतदान कर अपना वचन निभाएं महिला सशक्तिकरण संपूर्ण ताकत से अग्रसर रहेगी , इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष धन्नपूर्णा उर्फ सोनिया मिश्रा , जिला मीडिया प्रभारी सीमा दीक्षित , जिला उपाध्यक्ष सुमन वर्मा , मंजू सिंह आदि उपस्थित रही । विकसित राष्ट्र वर्ष 2047 , प्रधानमंत्री मोदी जी एवं अमित शाह एवं योगी जी के दिव्य स्वप्न को बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा के सफल प्रयास से सनातन नगरी बिटूर में चहुं और सनातन धर्म एवं विकास कार्य हो रहा है । भारत की बेटी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमा पटेल ( समाज सुधारक ) के नेतृत्व में युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रीति मिश्रा कार्यक्रम व्यवस्थापक की गरिमामई में उपस्थित में संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमा पटेल ( समाज सुधारक ) जी ने अभिजीत सिंह सांगा जी को शाल एवं फटका एवं मोती की माला पहनकर सम्मानित कर शिष्टाचार भेंट की और विधानसभा बिठूर क्षेत्र में उनके द्वारा कराए गए कार्यों के लिए उन्हें धन्यवाद प्रेषित करते हुए हमारी एसोसिएशन / संघ के प्रमुख प्रेरणा स्रोत माननीय मोदी जी , माननीय अमित शाह , माननीय योगी जी के सफल दूरदृष्टि मार्गदर्शन में और उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों जैसे उज्ज्वला योजना , इज्जत घर , आवास और आवास निर्माण , स्वावलंबन हेतु ताममो महिलाओं को रोजगार प्रदान कर ने जैसी ताममो योजनाओं को देश की महिलाओं को समर्पित कर माननीय छत्रपति शिवाजी महाराज के छापा मार युद्ध शैली के माध्यम से से संपूर्ण भारत में प्रचार प्रसार कर अबकी बार 400 पार की संकल्पना को साकार सवरूप प्रदान करने के लिए हम महिलाओं को इस उपकार का ऋण चुकाने हेतु मोदी के पक्ष में भरपूर मतदान कर अपना वचन निभाएं महिला सशक्तिकरण संपूर्ण ताकत से अग्रसर रहेगी , इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष धन्नपूर्णा उर्फ सोनिया मिश्रा , जिला मीडिया प्रभारी सीमा दीक्षित , जिला उपाध्यक्ष सुमन वर्मा , मंजू सिंह आदि उपस्थित रही ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!