A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश
Trending

शिक्षकों कार्यशाला में खिलाया खराब खाना , तबीयत बिगड़ी

जिला संवाददाता


‘ शिक्षकों कार्यशाला में खिलाया खराब खाना , तबीयत बिगड़ी

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अतरौली के ब्लाक संस्थान केंद्र ( बीआरसी ) भोजपुर में इन्फार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी ( आइसीटी ) लैब के संचालन की कार्यशाला में शिक्षकों को खराब भोजन परोस दिया गया । कई की तबीयत बिगड़ गई । शिक्षकों ने हंगामा कर दिया । बीआरसी धनीपुर में भी शिक्षकों को खराब भोजन परोसने की शिकायत हुई है । बीएसए ने तीन खंड शिक्षा अधिकारियों की संयुक्त जांच समिति गठित कर दो दिन में आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं । विभाग की ओर से गर्मी के कारण भोजन खराब होने की भी संभावना जताई जा रही है । बीआरसी भोजपुर में 17 मई से आइसीटी लैब की दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई । पहले दिन कार्यशाला में कुल 46 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया । उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल ( पूर्व माध्यमिक ) शिक्षिक संघ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद अहमद ने बीएसए को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को दोपहर में खराब भोजन उपलब्ध कराया । शिक्षकों के अनुसार भोजन में बदबू आ रही थी । प्रतिभागियों को ताजा व गरम भोजन वितरण की बजाय एक ठेकेदार को ठेका दे दिया गया । प्रतिभागियों में उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष व पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेंद्र भी मौजूद थे । जिलाध्यक्ष का कहना है कि भोजन का सेवन कर कई शिक्षकों की तबीयत बिगड़ गई । उन्हेंने उल्टी और चक्कर आने की शिकायत की । संघ की ओर से बीएसए को खराब भोजन व शिक्षकों के कथनों की वीडियो भी उपलब्ध कराई । तत्काल जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई । मोहम्मद अहमद के अनुसार धनीपुर बीआरसी पर भी शुक्रवार को आइसीटी कार्यशाला हुई । इसमें धनीपुर खंड शिक्षा क्षेत्र के 50 व अकराबाद क्षेत्र के 36 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया । यहां भी शिक्षकों को खराब भोजन परोसा गया । उधर , कार्यक्रम प्रबंधक की ओर से बीएसए को गर्मी के कारण भोजन खराब हो जाने व वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की जानकारी दी ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!