कटनी। लोकसभा निर्वाचन-2024 की प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 34TH बीएन SSB वेस्ट बेंगोल (एसएसबी) कटनी जिले को मिली है। रविवार को एसएसबी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में ट्रेनर्स एवं रक्षित निरीक्षक श्रीमती संध्या राजपूत द्वारा चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान एसएसबी के जवानों को भारत निर्वाचन आयोग से जारी मैन्युअल एवं चुनाव संबंधी निर्देशों के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। इसी क्रम में एरिया डॉमिनेशन, मतदान के पूर्व मतदान दिवस तथा ईवीएम गार्डिंग, कानून व्यवस्था में जिला पुलिस का सहयोग करने संबंधी जानकारी दी गई।
इसी के साथ नाकों पर ड्यूटी, मतदान केंद्र पर ड्यूटी, सेक्टर मोबाइल में ड्यूटी सहित आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने और पालन करवाने के संबंध में मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों एवं जिम्मेदारियों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। एसएसबी को चुनाव के दौरान क्या करना चाहिए एवं क्या नहीं करना चाहिए इसके संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।