-रामघाट कल्याण मार्ग के निर्माण और मरम्मत कार्य प्रगति पर वन विभाग से एनओसी प्राप्त होते ही चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं नाले निर्माण का कार्य होगा आरंभ अलीगढ़ 30 जून 2025 (सू0वि0): अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड योगेश कुमार ने अपनी आख्या में बताया कि जिले में प्रमुख जिला मार्ग संख्या 105, अलीगढ़-रामघाट कल्याण मार्ग की लंबाई 39 किलोमीटर है। इसमें चैनेज 0.000 से 3.185 किलोमीटर तक का भाग नगर निगम, अलीगढ़ के स्वामित्व में है, जबकि चैनेज 3.185 से 39.000 किलोमीटर तक का भाग प्रांतीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग के स्वामित्व में आता है। इसके अलावा चैनेज 3.350 से 4.000 किलोमीटर तक का भाग सेतु निगम के अधीन है, जहाँ एप्रोच रोड का कार्य प्रगति पर है। मार्ग के चैनेज 25.150 किलोमीटर तक चार लेन चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण और नाले के निर्माण के लिए प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है। वन विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त होने के बाद सड़क के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं नाले निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड योगेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में नगर निगम के सहयोग से मार्ग के पीएसी के पास जल निकासी के लिए कार्य किया जा रहा है, ताकि मार्ग को गड्ढ़ामुक्त और सुगम बनाया जा सके। इस कार्य में विभागीय अधिकारी और नगर निगम समन्वय स्थापित कर तेजी से सुधारात्मक कार्य कर रहे हैं, जिससे नागरिकों को सुगम यातायात और जलभराव से राहत मिल सके।