A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

नदी के उफान में फंसा वाहन, बाल बाल बची चालक की जान

 

उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक के साथ ही कहर बरपाना शुरू कर दिया है। राज्य के कई जिलों में भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे ही एक खतरनाक हादसे की जानकारी उत्तरकाशी जिले से सामने आई है, जहां एक वाहन उफनती रिपन नदी में जा गिरा।

खबर उत्तरकाशी से है। जहां जिले के मोरी विकासखंड के लिवाड़ी-फीताड़ी सड़क मार्ग पर ये हादसा हुआ। भारी बारिश के कारण रिपन नदी उफान पर थी। इसी बीच, एक वाहन अचानक अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा और पानी के तेज बहाव में बहने लगा। हालांकि, गनीमत यह रही कि वाहन में सिर्फ चालक ही मौजूद था, जिसने समय रहते सवारियों को पहले ही उतार दिया था।

Related Articles

छत पर चढ़कर लगाई मदद की गुहार

 

वाहन के नदी में गिरते ही चालक राजू ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी की छत पर चढ़कर अपनी जान बचाने की कोशिश की। बहाव बहुत तेज था, लेकिन वाहन बीच नदी में एक चट्टान के पास अटक गया। छत पर फंसे चालक ने मदद के लिए जोर-जोर से आवाज लगाई।

 

राजू की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रस्सियों की मदद से उसे बचाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम भी मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

 

बड़ा हादसा टला, चालक की सूझबूझ से बचीं कई जानें

 

इस हादसे में सबसे राहत की बात यह रही कि चालक की सतर्कता और समय पर सवारियों को उतार देने के कारण कई जानें बच सकीं। यदि वाहन में यात्री मौजूद होते, तो यह हादसा और भी भयावह हो सकता था।

 

प्रशासन की अपील

 

प्रशासन की ओर से लगातार यह अपील की जा रही है कि लोग बारिश के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से बचें और नदी-नालों के आसपास जाने से परहेज करें। बारिश के इस मौसम में किसी भी तरह की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।

Back to top button
error: Content is protected !!