A2Z सभी खबर सभी जिले की

अखिल भारतीय सिर्वी महासभा धार जिला निमाड़ जिलाध्यक्ष के चयन के लिए बैठक ग्राम जाजमखेड़ी में



रिपोर्टर:दिलीप कुमरावत Mob.No.9179977597

मनावर। (जिला धार) अखिल भारतीय सिर्वी महासभा धार निमाड़ के जिलाध्यक्ष के मनोनयन एवं चयन प्रक्रिया के लिए प्रांतीय पर्यवेक्षक द्वारा सहमति प्रदान कर आवश्यक निर्देश दिए गए। महासभा के मापदण्ड अनुसार चयन या मनोनयन की प्रक्रिया होगी।

दिनांक 14/07/ 2025 सुबह 11 बजे क्षत्रिय सिर्वी समाज मांगलिक भवन ग्राम जाजमखेड़ी में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें अखिल भारतीय सिर्वी महासभा की जिला स्तरीय जिलाध्यक्ष कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।

इस हेतु जिला पर्यवेक्षक हरिराम राठौर बोरलाय, शेखर भायल बिलवा रोड, सहयोगी पर्यवेक्षक राधेश्याम मुकाती जाजमखेड़ी, प्रकाश भायल कुक्षी को नियुक्त किया गया है।

निमाड़ के जिलाध्यक्ष तथा जिला प्रतिनिधियों का चयन किया जाना है। उक्त जानकारी तहसील मिड़िया प्रभारी विजय राठौर सिंघाना ने दी !

Back to top button
error: Content is protected !!