
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर मोहनिया चांदनी चौक पहुंचे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मनोज राम समर्थकों ने किया स्वागत मौके पर मौजूद रहे राष्ट्रीय पुर्व अध्यक्ष राधेश्याम जी और वर्तमान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील जी , डा पुनित जी और सैंकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मनोज राम ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने हमें यह जो मौका दिया है उसे मैं बहुमुल्य समझ आगे बढ़ाने का काम करूंगा और उन्होंने कहा कि सासाराम सांसदिय क्षेत्र के किसानों की बड़ी समस्या है की जी जान लगाकर फसल पैदा करते हैं मगर उन्हें अच्छी क़ीमत नही मिल पाती है और इस क्षेत्र के नौजवान जो बाहर जाकर काम करते हैं उन्हें बिहारी कहकर मारा भगाया जाता है हमारी सरकार इन सभी मुद्दों पर काम करेगी और समर्थकों में काफ़ी ख़ुशी देखने को मिली