
कौशांबी में STF ने कोखराज के सकाड़ा मोड से आलू कारोबारी से लूट के आरोपी विधायक उर्फ बिरजू को गिरफ्तार किया है। गुजरात के पीड़ित कारोबारी ने कोखराज पुलिस को तहरीर देकर कार को रोककर रुपए लूटने का आरोप लगाया था। लूट के मुकदमे में पुलिस ने जौनपुर के जफराबाद के विधायक उर्फ बिरजू उर्फ बृजेश का नाम सामने लाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 50 हज़ार रुपए का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ़ ने मुखबिर की सूचना पर सकाड़ा मोड़ से गिरफ्तार किया। STF ने आरोपी को कोखराज पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने लिखा पढ़ी कर आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।