
कौशांबी में पिपरी थाना की चायल पुलिस चौकी में सपा-भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। पुलिस कर्मियों के सामने दोनों पक्ष रुपये के लेन देन की शिकायत लेकर पहुंचे थे। चौकी प्रभारी मामले मे समझौते का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच हाथापाई होने लगी। पुलिस ने दोनों पक्ष को थाना पुलिस के पास सिपाही के साथ भेजा। पीड़ित पक्ष के मुताबिक आरोपी ने रास्ते मे पुलिस के सामने उन्हें रोककर तमंचा और धारदार हथियार से लहूलुहान कर दिया। घायल हालत में पुलिस ने पिता पुत्र को मंझनपुर मेडिकल कालेज भेजा। जहां से डाक्टरों ने प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया।