
रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर (जिला धार) भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के धार जिले के जिला सचिव कैलाश चन्द्र बघेल की अनुशंसा पर राष्ट्रीय सचिव शिवम तिवारी के आदेशानुसार शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त जनपद शिक्षा केन्द्र मनावर के खण्ड अकादमिक समन्वयक, उच्च श्रैणी शिक्षक तुकाराम पाटीदार की मनावर तहसील अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई।
श्री पाटीदार ने बताया कि अतिशीघ्र टीम गठित कर मानवाधिकारों की रक्षा हेतु एवं भ्रष्टाचार, कन्या भूर्ण हत्या, जल संरक्षण, ग्लोबल वार्मिंग, जन कल्याणकारी योजना आदि के निवारण के लिए जन अभियान से आम जनता के हित में सच्ची निष्ठा, समर्पण और निस्वार्थ भाव से समस्त विधि सम्मत कार्य किये जाकर संगठन के नियमो का पालन किया जायेगा।
नियुक्ति पर स्नेहीजनों ने बधाई दी।