हर दिल अजीज मांगेराम अग्रवाल ने अपनों के बीच मनाया जन्म दिन
संघर्ष ही जीवन है, के सशक्त हस्ताक्षर हैं मांगेराम … अधिवक्ता चितरंजय पटेल
सहज_सरल, मिलनसार व्यक्तित्व एवम् बहुमुखी प्रतिभा के धनी एवम् सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सक्ती के व्यवस्थापक मांगेराम अग्रवाल (संचालक शिव बुक सेंटर सक्ती) के जन्मदिवस पर पापा ढाबा में लोग आज शाम से उन्हें लगातार बधाई दे रहे थे, जहां पर उनके पुत्र मानस अग्रवाल ने उनके जन्मोत्सव का आयोजन किया था।
आज जन्मोत्सव पर भारतीय जनता पार्टी, सरस्वती शिशु मंदिर परिवार के सदस्यों के साथ परिजनों की गरिमामय उपस्थिति रही तथा सबने उनके सुखमय जीवन के लिए उनको शुभ कामनाएं दिया
इन खुशी के पलों में शामिल सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व व्यवस्थापक एवम् उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने मांगेराम का जुझारू एवम संघर्षशील बताते हुए कहा कि इन्होंने प्रारंभिक जीवन में अभावों के दौर से गुजरते हुए अपने परिश्रम से आज नगर में हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना ली है तथा वे संघर्ष ही जीवन है, के नगर में सशक्त हस्ताक्षर हैं । इस अवसर पर सभी ने मांगेराम एवम् उनके परिवार के उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं की।