
सिद्धार्थनगर। जिले के दो महाविद्यालयों में बीएड की प्रवेश परीक्षा होगी। इसको लेकर दोनों महाविद्यालय में तैयारी शुरु हो गई है। परीक्षा में 666 विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर नोडल अधिकारी ने भी परीक्षा कक्ष की निगरानी शुरु कर दी है।
शहर के बुद्ध विद्या पीठ पीजी कॉलेज व शोहरतगढ़ के शिवपति पीजी कॉलेज को बीएड प्रवेश परीक्षा का केंद्र बनाया गया है।
शहर के कॉलेज में 350 व शिवपति पीजी कॉलेज में 316 छात्र-छात्रा परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा के नोडल प्रभारी व बुद्ध विद्या पीठ के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नौ जून को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी पूरी हो गई है। नकल विहीन परीक्षा करवाने के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही है। परीक्षा दो पालियों में होनी है। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे और दूसरी पाली में दोपहर दो से पांच बजे तक परीक्षा होगी।