A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशमथुरा

श्री अग्रसेन मानव सेवा मण्डल महिला प्रकोष्ठ ने किया बसंत का स्वागत

श्री अग्रसेन मानव सेवा मण्डल महिला प्रकोष्ठ ने किया बसंत का स्वागत

मथुरा। श्री अग्रसेन मानव सेवा मण्डल महिला प्रकोष्ठ मथुरा द्वारा स्थानीय होटल में वेलेंटाइन, बंसत पंचमी व धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम भगवान राम के समक्ष दीप प्रज्वलित संस्था की बहनों द्वारा किया गया दीप प्रज्वलित करने में अध्यक्षा सुनिता सिंघल, मंत्री प्राची बंसल, संरक्षिका पुष्पा अग्रवाल, निर्देशिका ममता बिन्दल, कोषाध्यक्ष ज्योति चैधरी, गायत्री, सरोज भरतिया, आशा अग्रवाल थी। कार्यक्रम संयोजिका स्नेहलता अग्रवाल, मंजूलता अग्रवाल के द्वारा बंसत पंचमी थीम पर हाऊजी व वेलेनटाइन थीम पर गेम करायें गये। संस्था की मंत्री प्राची बंसल द्वारा सम्पूर्ण वर्ष में होने वाले कार्यक्रम का विवरण पढ़कर सुनाया गया व वर्ष भर में संहयोग देने वाली संस्था की सभी बहनों का धन्यवाद कर उपहार प्रदान किये गये। जिसमें साक्षी, यशोदा, रेखा अग्रवाल, ममता अग्रवाल, शिल्पी, तनुजा, मन्जली, विनीता, अनीता, बीना, सुनीता चैकसी, सुनीता अग्रवाल, मीता, ऊषा अग्रवाल, ऊषा गोयल, लक्ष्मी, सरिता, लता, सरिता, सुनीता, बबीता, रेखा जैन, गीता, मुकुल, ज्योति, चंचल, रजनी, नीलम, माया आदि थी

राजकुमार गुप्ता

जिला संवाददाता मथुरा

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!