A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized
Trending
मोदी सरकार किसान विरोधी दिल्ली पुलिस की गोली से एक किसान शहादत,
कुमारखंड प्रखंड कार्यालय के सामने पुतला दहन किया गया,

दिल्ली किसान संघर्ष में पुलिस की गोली एक किसान सहादत्त हो गया है| और अन्य किशानो पर लाठी चार्ज किया गया, यह नरेंद्र मोदी की सरकार किसान विरोधी हैl किसान चेतावनी देती है की यह आंदोलन पूरे देश में हो रहा है, और यह तब तक चलता रहेगा जब तक सरकार मांग नही ले लेती है,बिहार राज्य किसान सभा के अध्यक्ष कॉमरेट अशोक कुमार या, मंत्री कोo अनमोल या,जिला कि० सभा सचिव किशकुमार या0,खेत मजदुर के जिला को0 ललन कुमार, पन्नेलाल यादव, जगनार्थ झा,रघुनाथ ठाकुर, को0 ओमप्रकाश, चंदेशेरी यादव, को रवेंद्र यादव, झवर सरदार और अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता किसान विरोधी भारत सरकार नरेंद्र मोदी का प्रखंड कार्यालय कुमारखंड पुतला दहन किया गया है,22/02/24