
जयपुर ग्रामीण
दिल्ली – अजमेर एक्सप्रेस हाइवे पर सेवड़ माता मंदिर के पास सोमवार को सुबह सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से कार घुस गई जिसमें पांच लोग बैठे हुए थे। कार में सवार चार जनों की मौके पर ही मौत हो गई और एक जने ने इलाज के दौरान दम तोड दिया। कार में सवार लोग बुटाटी धाम (नागोर) से शाहपुरा लौट रहे थे।
चंदवाजी थाने के सहायक उप निरीक्षक हरिराम ढाका ने बताया कि सोमवार को सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक्सप्रेस हाइवे पर सेवड़ माता मंदिर के पास कार व ट्रेलर में टक्कर होने की सूचना मिली थी। सेवड़ माता मंदिर के पास ढलान पर बीलपुर के पास सड़क किनारे ट्रेलर खड़ा था। तभी तेज रफ़्तार से आई एक कार अनियंत्रित होकर ट्रेलर के पीछे घुस गई। इस संबंध में घायल पवन कुमार ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस कार चालक को नींद आने को कारण माना रही है।
नीमकाथाना निवासी मृतक बीरबल के पूरे परिवार को ही सड़क हादसा लील गया। हादसे में मृतक बीरबल की मां कपूरी व पत्नी मोनिका,बहिन सजना की मौत हो गई।