Uncategorized

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

झारसुगुड़ा मानव जीवन में सबसे बड़ा सामाजिक कार्य कोई है तो वो है रक्तदान लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से विगत ई जे भी फाउंडेशन द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सरबाहल के साथ मिलकर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस रक्तदान शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान करने आए 75 लोगों ने अपना रक्तदान किया शिविर में रेलवे विभाग के शिव प्रसाद त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि के रूप में योगदान देते हुए आयोजन की भूरी बुरी सरहना कि शिविर को संबोधित करते हुए श्री त्रिपाठी ने रक्तदान की जरूरत पर प्रकाश डालते हुए रक्तदान की महता पर प्रकाश डाला इस अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की कक्षा सातवीं की छात्रा सुसरी जयश्री तेली को प्रथम स्थान पाने के लिए सम्मानित किया गया सिविर के आयोजन में ईजीवी फाउंडेशन की मानसि पांडा राजेश पाड़ी अंतर्यामी पाणिग्रही गंगाधर मेहर पूनम पटेल पवित्र स्वाई सुशांत नायक शोभना लक्ष्मण स्वाई संजुक्ता मेहर सुमित्रा पडा प्रमुख समेत अन्य सदस्यों का सहयोग बना हुआ था। सिविल में सभा समारोह का संचालन सरस्वती मंदिर के सुब्रत त्रिपाठी व प्राचार्य ने किया इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ बालगोबिनद मिश्रा सरोज कुंवर प्रोफेसर ट ह लु साहू हीरालाल लोकचंदानी महेंद्र के ड़िया तापस मिश्रा प्रशांत पंडा व अक्षय पति के अलावा कई अनेक गणमान्यलोगों की उपस्थिति बनी हुई थी।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!