A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

नाबालिग से छेडछाड का आरोपी पुजारी भेजा गया जेल

नाबालिग से छेडछाड का आरोपी पुजारी भेजा गया जेल

 

घटना विवरण- दिनांक 10.06.2024 को फरियादिया कु. मीना (परिवर्तित नाम) 16 वर्ष निवासी कोलंगवा जिला सतना ने रिपोर्ट किया कि मेरे माता – पिता घूरडांग बगिया मे काम करते हैं वहीं रहते हैं मैं भी करीब 01 माह से अपने माता पिता के साथ रह रही हूँ । दिनांक 07/06/2024 को शाम करीब 07.00 बजे बगिया मे स्थित शंकर जी के मंदिर के पुजारी रामजी व्दिवेदी मुझसे बोले कि आओ बेटा मंदिर मे भगवान की आरती कर लो तब मैं हाथ पैर धोकर मंदिर मे जाकर आरती की और आरती के बाद पूजा की थाली पुजारी जी को दी तो पुजारी जी बोले कि हाथ दिखाओ तुम्हारे हाथ की लकीर देखता हूँ तो मैं अपने दोनो हांथ पुजारी जी को दिखाने लगी तभी पुजारी व्दिवेदी गलत नियत से मेरे दोनो हाथ पकड लिया तब मैं अपने हाथ छुडाकर जाने लगी तो पुजारी रामजी व्दिवेदी पीछे से मुझे दोनो हाथों से पकडकर अपनी तरफ खींचा तथा छेडखानी करने लगा रिपोर्ट पर अपराध धारा 354 ताहि 7/8 पाक्सो एक्ट का कायम कर दौरान विवेचना आरोपी रामजी दिवेदी को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है । 

नाम पता गिरफ्तार आरोपी- 

रामजी दिवेदी पिता शंकरलाल दिवेदी 55 वर्ष निवासी घूरडांग थाना कोलगवां थाना कोलगवां जिला सतना

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!