
भारत सरकार की कौशल विकास कार्यक्रम STRIVE (Skill strengthening for Industrial value Enhancement) स्कीम के अन्तर्गत 15 दिवसीय प्रशिक्षण मे सरकारी आई.टी.आई के छात्रों को इण्डस्ट्रीयल क्षेत्र का भ्रमण “शानवी आर्गेनिक फार्मिंग प्रोजेक्ट” कामदेव पुरम चंदौती मे कराया गया, जिसमे छात्रों को आर्गेनिक खेती के साथ फुड प्रोसेसिंग, ड्रीप एरिगेसन तकनीक,विजिलेंस माडल की जानकारी तथा उद्यमिता कौशल विकास, छोटे-छोटे व्यवसाय, कैसे स्थापित कर स्वरोजगार बन सकते है, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग क्षेत्र मे संभावनाओं विशेष जानकारी दी गई इस दौरान PMFFME योजना के जिला स्तरीय प्रशिक्षक: राकेश प्रियदर्शी , सानवी आर्गेनिक फार्म के डायरेक्टर: धर्मेन्द्र कुमार व निस्बड अधिकारी उपस्थित रहे!इस औधोगिक क्षेत्र के भ्रमण मे तकनीकी संस्थान के लगभग 100 सौ छात्रों ने भाग लिया!
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज