
ßजयपुर ग्रामीण
11 मई
शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में अबूझ सावा होने के कारण शादियों की बहुत घूम रही ।
ग्रामीण क्षेत्र में अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है किसान वर्ग में अपनी फसलों की कटाई करने के बाद अब अक्षय तृतीया को अबूझसावा का मुहूर्त होने के कारण शादियां की जाती हैं ।बाजार में भी करोड़ों का कारोबार हुआ।
क्षेत्र के कोटपूतली विराटनगर शाहपुरा पावटा जमवारामगढ़ मनोहरपुर खेजरोली हनुतपुरा गोविंदगढ़ फुलेरा कालाडेरा आमेर चोमू रेनवाल झोटवाड़ा साहित आसपास के क्षेत्र में बहुत ज्यादा शादियां संपन्न हुई । कई जगह सड़कों पर ट्रैफिक जाम की भी स्थिति बनी रही । वहीं कई जगह सवारियों को आने-जाने के लिए साधनों की भी कमी रही।