चिनियां की सभा में चमकी जेएमएम की नयी, लेकिन ओजस्वी सितारा
गढ़वा से आज चिनियां की सभा में लोगों ने नोटिस किया कि झामुमो को एक बडा चेहरा मिल चुका है

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
गढ़वा से
आज चिनियां की सभा में लोगों ने नोटिस किया कि झामुमो को एक बडा चेहरा मिल चुका है।
बडी नाम के साथ एक प्रखर वक्ता, मुद्दों पर टू द प्वाइंट बात रखना, पूरी काॅन्फिडेंस से जनता से संवाद और रटे-रटाये बातों से परहेज करते हुए नयी बातों को बताना और सीधे समझना-समझाना ऐसा लगा जैसे पूरी होमवर्क कर के आइ हों। दिल्ली और मुंबई की रैली में दल विशेष के नेताओं के साथ इंटलेक्चुअल लोगों के बीच स्पीच देना और बात है, लेकिन बतौर स्टार कैपेंनर जहां हजारों लोग आपका इंतज़ार कर रहे हों और आप दो चार चेहरे से ही परिचित हों, ऐसे में स्टेज और स्पीच का मानसिक दबाव काफी होता है।
ऐसे में आज ग्रामीण मतदाताओं के बीच पूरे आत्मविश्वास से अपनी बातों को रखने की शैली से भविष्य की झलक दिखाई दी।
जेएमएम के नेताओ में राज्यसभा सांसद महुआ माजी, पूर्व सांसद संजीव कुमार, पूर्व सांसद मुक्तिनाथ उपाध्याय, पूर्व सांसद शैलेन्द्र महतो, विधायक प्रो स्टीफेन मरांडी जैसे स्कॉलर नेताओं की कडी में बहुत तेजी से अपनी पहचान और स्थान बनाकर भविष्य में बडे मंचों पर नोटिस किये जाने वाली व्यक्तित्व बनेंगी कल्पना।