A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

*चांदी कारोबारी की पत्नी की हत्या पुराने पड़ोसी ने किया था पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगोले

न्यू आदर्श नगर में चांदी कारोबारी प्रेम प्रकाश की पत्नी मंजू गुप्ता की रविवार को लूट के दौरान हत्या कर दी

*आगरा न्यूज*

*चांदी कारोबारी की पत्नी की हत्या पुराने पड़ोसी ने किया था पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगोले 30 घंटे में दो आरोपी मुठभेड़ में दबोचे*———आगरा में पुलिस ने चांदी कारोबारी की पत्नी की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुराने पड़ोसी ने ही इस घटना को अपने दो साथियों के साथ अंजाम दिया था। पुलिस ने सोमवार देर रात चांदी कारोबारी प्रेम प्रकाश के पुराने पड़ोसी कैलाश अग्रवाल और उसके एक साथी को मुठभेड़ में दबोच लिया। घटना में शामिल तीसरे बदमाश की तलाश की जा रही है।

न्यू आदर्श नगर में चांदी कारोबारी प्रेम प्रकाश की पत्नी मंजू गुप्ता की रविवार को लूट के दौरान हत्या कर दी गई थी। पुलिस को शक था कि घटना को अंजाम देने वाला कोई करीबी है। इसी एंगल पर तलाश करते हुए पुलिस ने रोड के 100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले।

चूंकि अपार्टमेंट में सीसीटीवी नहीं था, इसलिए पुलिस आसपास के घरों और रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को प्रेम प्रकाश के पुराने पड़ोसी कैलाश अग्रवाल को पुलिस ने एक फुटेज में चेक किया।

प्रेम प्रकाश से पूछा गया तो उन्होने कैलाश के बारे में बताया कि वो उनके सामने के फ्लैट में किराए पर रहता था। घर में आना जाना था। इसी आधार पर पुलिस कैलाश अग्रवाल के घर पहुंची। पत्नी ने बताया कि कैलाश रविवार शाम घर आया था।

बैग में कपड़े लेकर चला गया। जाते समय उसने कहा कि गलती हो गई है, अब लौट कर नहीं आऊंगा। कैलाश अग्रवाल ने कुछ दिन पहले ही फ्लैट बदला था। वो अब बल्केश्वर में ही एक किराए के घर में रहने लगा था।

दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली
पुलिस को सूचना मिली कि कैलाश और उसका एक साथ कमलानगर से कहीं जाने की फिराक में खड़े हैं। पुलिस ने टीमें बनाकर दोनों को घेरा। दोनों ने भागने की कोशिश की। मुठभेड़ में दोनों के पैर में एक-एक गोली लगी। कैलाश का साथी मोहन कटरा वजीर खां का रहने वाला है।

पूछताछ में दोनों ने अपने साथी सोनू के बारे में बताया। सोनू मथुरा का रहने वाला है। कैलाश ने पुलिस को बताया कि उस पर कर्जा था। वो मजदूरों का सुपरवाइजर है। कर्जा चुकाने के लिए उसने पूरी प्लानिंग की थी।

उसे पता था कि प्रेम प्रकाश रात में नौ बजे के आसपास लौटते हैं। घर में सोना-चांदी और कैश रहता है। घटना के बाद तीनों मनोहरपुरा में छिप गए थे। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी के हाथ में भी गोली लगी है।

रसोई में ही दुपट्टे से घोंट दिया गला
कैलाश ने पुलिस को बताया कि वो अपने साथियों के साथ प्रेम प्रकाश के घर पहुंचा। घंटी बजाई तो मंजू गुप्ता ने दरवाजा खोला। मंजू गुप्ता रसोई में चली गईं। वो रसोई में खाना बना रही थीं। कैलाश ने रसोई में ही दुपट्टे से मंजू गुप्ता का गला घोंट दिया। इसके बाद लूट की। अलमारी में रखी जेवर लिए। जिसमें से कई नकली भी थे।

नातिन 7 साल से रह रही है साथ
प्रेम प्रकाश की बेटी बैंक में नौकरी करती है। दामाद भी नौकरी करते हैं। उनकी बेटी मूक बधिर है और मानसिक रूप से दिव्यांग है। घर में अकेला नहीं छोड़ सकते थे इसलिए वो अपने नाना-नानी के साथ पिछले 7 साल से रह रही थी। बेटी का कुछ दिन पहले ही दिल्ली से आगरा ट्रांसफर हुआ है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!