
रिपोर्टर:- मनमोहन गुप्ता कामां
जयपुर मुख्यमंत्री भाजनलाल शर्मा आज दो जिलों का दौरा करेंगे ! मुख्यमंत्री खैरथल तिजारा व कोटपुतली बहरोड़ जिले के दौरे पर रहेंगे ! वहाँ पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल शिविर में करेंगे शिरकत ! वही जयपुर के नारी महिला सदन में हो रहे 11 विवाह जोड़ो को भी आशीर्वाद देंगे ! हम आपको बता दे कि डबल इंजन की सरकार राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आगामी श्री गुरुपूर्णिमा पर भी पूछरी के लौटा का भी प्रस्तावित कार्यक्रम है !