
बेतुल जिले के रानीपुर बंजारी माई के ढलान पर किसी अज्ञात वाहन का आईल रोड पर फेल जाने से रोज कोई ना कोई वाहन चालक फिसलकर गिर रहे कल भी एक व्यक्ति मोटर साइकिल से सारणी से बेतुल जा रहा था उसका वाहन भी रोड में आईल फेला होने के कारण फिसल गया गणीमत रही कोई जन हानी नहीं हुई प्रशासन जानकार भी अनजान बने बेटा हे लगता है प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना के इन्तजार में हे तब तक कारवाई नहीं करेगा समीप में हि रानीपुर थाना होने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा पुरे रोड के ढलान पर आईल फैला हे मगर शासन प्रशासन को कोई ख़बर तक नहीं बेतुल कलेक्टर महोदय से निवेदन हे किसी जिम्मेदार अधिकारी को भेजकर आईल रोड पर क्यों फेला इसकी जांच कराए ताकि कोई भविष्य में कोई दुर्घटना ना घट सके