A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेबेतुलमध्यप्रदेश
बेतुल जिला के रानीपुर बंजारी माई के ढलान पर किसी अज्ञात वाहन से आईल लिंक होने पर रोज हो रही घटना प्रशासन का नहीं इस ओर कोई ध्यान बड़ी दुर्घटना के इन्तजार में प्रशासन

बेतुल जिले के रानीपुर बंजारी माई के ढलान पर किसी अज्ञात वाहन का आईल रोड पर फेल जाने से रोज कोई ना कोई वाहन चालक फिसलकर गिर रहे कल भी एक व्यक्ति मोटर साइकिल से सारणी से बेतुल जा रहा था उसका वाहन भी रोड में आईल फेला होने के कारण फिसल गया गणीमत रही कोई जन हानी नहीं हुई प्रशासन जानकार भी अनजान बने बेटा हे लगता है प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना के इन्तजार में हे तब तक कारवाई नहीं करेगा समीप में हि रानीपुर थाना होने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा पुरे रोड के ढलान पर आईल फैला हे मगर शासन प्रशासन को कोई ख़बर तक नहीं बेतुल कलेक्टर महोदय से निवेदन हे किसी जिम्मेदार अधिकारी को भेजकर आईल रोड पर क्यों फेला इसकी जांच कराए ताकि कोई भविष्य में कोई दुर्घटना ना घट सके