राज्यतरीय तायक्वांदो स्पर्धा के लिये चयन प्रक्रिया 31 मई को 2024

संजय पारधी बल्लारपूर
महाराष्ट्र तायक्वांदो असोशिएशन, द्वारा 33वी राज्यतरीय तायक्वांदोस्पर्धा दिनांक ७ से ९ जून २०२४ कालावधिमें सोलापुर में के होने जा रही है, जिसमे संपूर्ण महाराष्ट्र के जिल्हे सहभाग लेने वाले है, उसी प्रकार से चंद्रपूर जिल्हे का भी संघ उसमे सहभाग लेने वाला है, उसी राज्यस्तरीय तायक्वांदोस्पर्धा के लिए शुक्रवार दिनांक ३१मई २०२४ को स्थानिक पैंथर्स स्पोर्ट्स एकेडमी, बागला चौक, बाबूपेठ रोड, चंद्रपुर में सुबह ९.०० बजे से रजिस्ट्रेशन सुरु होगा, उसके बाद चयन प्रक्रिया (सिलेक्शन ट्रायल) सुरु होने वाली है, यह स्पर्धाजूनियर, व् सीनियर्स लड़केव लड़कियों के लिए अलग अलग वजन समूहों में क्योरगी व पूमसे खेळ प्रकार में होने वाली है, और चयनित खिलाडी सोलापुर मे होने ३३वी राज्यस्तरीय तायक्वांदोस्पर्धा में चंद्रपुर जिल्हे का प्रतिनिधित्व करेगे.चयन प्रक्रिया में आते समय खुद की किट व सामग्री तथा जन्म दिनांक का प्रमाण पत्र, या आधार कार्ड लाना अनिवार्य है, अधिक जानकारी के लिए श्री. मुकेश पाण्डेय –७०२०८३६५६६ तथा श्री. उमेश पंधरे – ९४०४१३७६६४ इनसे संपर्क करे।