
उत्कृष्ट माहाविध्यालय मे आयोजित 20 दिनों का समर केम्प,
रिपोर्टर : शिवप्रकाश
- कटनी : उत्कृष्ट माहाविध्यालय मे आयोजित 20 दिनों का समर केम्प, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि उत्कृष्ट महाविद्यालय मे आयोजित 20 दिनों जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल सिंह के द्वारा 20 दिनों का समर केम्प चलाया गया, जो 05 मई 24 , से 25 मई 24 तक समर केम्प स्पोर्ट खेल चला और आयोजित समर केम्प खेल के स्पोर्ट टीचर शेखर पाठक, शिलवाला मैथ्यूस के द्वारा बताया गया की कटनी के आसपास के बच्चो ने समर केम्प मे आयोजित स्पोर्ट मे लगभग 45 से 50 बच्चो ने भाग लिया और सपोर्ट मे टेबल टेनिस, क्रिकेट, बालिबाल खेल खिलवाये गए और इस खेल मे खेलने की बारीकिया बताये गए, आयोजित समर केम्प स्पोर्ट 25 मई को समापन किया गया, और आज दिनांक 28 मई 24 को उत्कृष्ट महाविध्यलय मे बच्चो को बुलवाकर उनको स्पोर्ट टी शर्ट व प्रमाण पत्र दिया गया।