
बढ़चढ़कर किया युवाओं ने रक्तदान
लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी की 299 वीं जयंती पर बघेल जागृति मंच एवम एवरग्रीन सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से लीलावती चेरिटेबल ब्लड सेंटर के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे रक्तवीरो ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया । इस मौके पर बघेल जागृति मंच के अध्यक्ष बीरी सिंह बघेल , संरक्षक अखिलेश बघेल , जवाहर लाल बघेल , लक्ष्मी धनगर , बबलू होलकर , सूरजभान बघेल , मुनेश , रमेश आदि उपस्थित रहे ।