एक साल के बच्चे को कुत्ते ने किया घायल , मेडिकल कॉलेज किया रेफर
शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

एक साल के बच्चे को कुत्ते ने किया घायल , मेडिकल कॉलेज किया रेफर
मां – बाप खेतों में गेहूं काटने गए थे । उनका एक साल का बेटा खेतों के पास ही छांव में बैठा था , तभी वहां एक कुत्ता आ गया । कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया । बच्चे के रोने की आवाज सुनकर माता – पिता दौड़कर पास पहुंचे और उसे कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया । अतरौली कस्बे के मोहल्ला नगाइचपाड़ा में एक साल के बच्चे पर ने हमला बोल दिया । उसके शरीर में कई जगह काटकर बुरी लहूलुहान कर दिया । घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है । मोहल्ला नगाइचपाड़ा निवासी पवन कुमार अपनी पत्नी के साथ 10 अप्रैल को खेतों में गेहूं काटने गए थे । उनका एक साल का बेटा कार्तिक खेतों के पास ही छांव में बैठा था , तभी वहां एक कुत्ता आ गया । कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया । बच्चे के रोने की आवाज सुनकर माता – पिता दौड़कर पास पहुंचे और उसे कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया । इस बीच कार्तिक बुरी तरह लहूलुहान हो चुका था ।