
मां के साथ हुई छेड़छाड़ की पुत्र ने दर्ज कराई रिपोर्ट
राठ——- जरिया थाने के कस्बा निवासी युवक ने बताया कि 20 मई की रात उसकी मां खाना खाने के बाद अकेली घर पर सो रही थी। तभी पड़ोसी अमरचंद्र राजपूत दरवाजा खोलकर अंदर घुस आया और चारपाई पर सो रही उसकी मां को बुरी नियत से पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा। जब उसकी मां जागी और शोर मचाया। अमयचंद्र जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पीड़ित के पुत्र ने छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई है।