
छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंग ने युवती के साथ की मारपीट
राठ——- थाना जलालपुर की भेड़ी डांडा गांव में घर पर अकेली युवती को देख एक दबंग ने उसे बुरी नीयत से पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा। जिसका विरोध करने पर उक्त दबंग ने युवती के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता की मां ने घटना की लिखित शिकायत थाने में की है।
जलालपुर थाने के भेड़ी डांडा गांव निवासी रेखा पत्नी जुगल किशोर ने बताया कि 23 मई को उसकी पुत्री घर के बाहर बने कमरे में लेटी हुई थी। तभी गांव का महेश्वरीदीन आया और पुत्री को पकड़ कर छेड़छाड़ करने लगा। जिसका विरोध करते हुये उसकी पुत्री चिल्लाई तो उक्त दबंग उसके साथ मारपीट करने लगा। इस दौरान वह व उसका पुत्र अखिलेश गए तो उक्त युवक ने पुत्री को जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पीड़िता की मां ने जलालपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।