
*डायरिया से पीड़ित 23 नए मरीज भर्ती*
अंबेडकरनगर। तेज गर्मी के बीच जिला अस्पताल में डायरिया समेत अन्य संचारी रोगों से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ गई है। बृहस्पतिवार को जहां डायरिया से पीड़ित 23 मरीज पहुंचे, जिन्हें भर्ती कर इलाज किया गया। वहीं तेज बुखार से पीड़ित पांच मरीज भी भर्ती किए गए।
गर्मी लगातार बढ़ रही है। इस बीच जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में भी वृद्धि होने लगी है। बृहस्पतिवार को लगभग 1100 मरीजों की ओपीडी रही। भीषण गर्मी में इलाज कराने में मरीजों को तमाम मुश्किलें भी उठानी पड़ीं। पर्ची बनवाने से लेकर इलाज कराने व दवा काउंटर पर लंबी लाइन में लगाने को मजबूर होना पड़ा।
वहीं जिला अस्पताल प्रशासन के अनुसार बृहस्पतिवार को डायरिया से पीड़ित 23 मरीज जिला अस्पताल पहुंचे। जिन्हें भर्ती कर इलाज किया गया। इसके अलावा तेज बुखार के चलते पांच मरीज को भर्ती किया गया।
उधर सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि गर्मी बढ़ने के चलते मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। लोगों से अपील करते हुए कहा कि अत्यंत एहतियात बरतने की जरूरत है।