
Rभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी खगड़िया जिला परिषद की बैठक कामरेड पुनीत मुखिया की अध्यक्षता में जिला कार्यालय योगेंद्र भवन में संपन्न हुई l बैठक को संबोधित करते Cpi बिहार राज्य सचिव कामरेड रामनरेश पांडे ने कहा देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, पहले चरण के चुनाव में हिंदुस्तान की जनता मोदी एवं एनडीए गठबंधन को सबक सिखाने का काम किया हैl 10 साल के मोदी सरकार के शासनकाल में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गयाl मोदी सरकार ने वह जो वादा किया था 2 करोड़ बेरोजगार नौजवान को रोजगार देने का, तमाम गरीबों के खाते पर 15-15 लाख रुपया भेजने का, वह वादा जुमला साबित हुआlऐसी स्थिति में खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित सीपीएम उम्मीदवार कां संजय कुमार कुशवाहा को हसवा हथोड़ा सितारा छाप चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर एवं बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी उम्मीदवार कां अवधेश कुमार राय के चुनाव चिन्ह हसवा गेहूं की बाली चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर भारी बहुमत से जीतने का काम करेंl देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने में सहयोग करने का काम करेंl जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह ने पिछले कार्यों का रिपोर्ट पेश किया l राज्य सचिव मंडल सदस्य कां प्रभाशंकर सिंह ने राज्य परिषद बैठक के फैसले का रिपोर्ट किया l बैठक में सर्व समिति से खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थितcpm उम्मीदवार कांसंजय कुमार कुशवाहा एवं बेगूसराय लोकसभा से महागठबंधन समर्थित cpiउम्मीदवार कामरेड अवधेश कुमार राय को समर्थन देकर प्रचार प्रसार कर जीत सुनिश्चित करने का फैसला लिया गयाl बैठक में चुनाव कोर्स एवं बच्चे नवीकरण नई भर्ती के काम को 28 अप्रैल तक पूरा करने का फैसला लिया गयाl बैठक में सहायक जिला सचिव कॉ रविंद्र यादव, अंचल मंत्री कामरेड कैलाश पासवान, कां अनिल कुमार सिंह, कांमनोज सदा, विवासचंद्र बोस, जिला कार्यकारी सदस्य कांग्रेस विशन देव शर्मा, कॉ बिंदेश्वरीसाह, कामरेड रोहित सदा, एटक नेता कां रमेश चंद्र चौधरी, शिक्षक नेता कां संजय कुमार, बड़ी संख्या में जिला परिषद के सदस्य बैठक में भाग लिएl