A2Z सभी खबर सभी जिले कीबिहार

सारण में लू का प्रकोप जारी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बच्चों और बुजुर्गों का रखें खास ख्याल


जिले में लू का प्रकोप शुरू हो गया है जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। लेकिन लू से बचाव के लिए लोगों को अपने स्तर से भी ख्याल रखना होगा ताकि वह अपने साथ साथ बच्चे और बुजुर्गों का भी हफाजत कर सके। जिला स्वास्थ्य विभाग के डी पी एम अरविंद कुमार ने बताया की यदि कोई व्यक्ति लू की चपेट मैंने जाता है तो समय रहते उचित उपचार कराना आवश्यक होता है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो शरीर को गंभीर नुकसान हो सकता है। हालांकि गर्मियों में कुछ खास ख्याल रखते हुए इससे बचा जा सकता है। वहीं दूसरी ओर लू से प्रभावित लोगों के बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयारी कर ली है। जिला के सभी अस्पताल सदर, अनुमंडलीय , सामुदायिक तथा प्राथमिक अस्पतालों में बेड सुरक्षित कर ली गई है। क्योंकि आपातकालीन स्थिति में इसका इस्तेमाल किया जा सके।
प्रभारी सिविल सर्जन चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया की जब भी कोई बाहर निकलता है तो गर्मी के कारण शरीर से पानी का ह्रास होने लगता है। जिस कारण शरीर में पानी की कमी हों जाती है। पानी के साथ साथ शहरी से अन्य पोषक तत्व भी बाहर निकलने लगते हैं। जिसके कारण शरीर का तापमान बढ़ने लगता है। लू की चपेट में आने पर सबसे पहले लोगों को बुखार आना शुरू हो जाता है, इसके बाद गंभीर सिर दर्द, उल्टी और दस्त जैसी समस्याएं शुरू हो जाती है। सबसे अहम बात यह है की समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो यह गंभीर रूप ले सकता है।जिन्हें अगर पहले से हार्ट समस्या किडनी रोग फेफड़ों से संबंधित समस्या पहले से है तो उनकी स्थिति पहले से बदतर हो सकती है। इसलिए लू लगने पर तत्काल उसे अस्पताल ले जानी चाहिए ताकि उसकी जान बचाई जा सके। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 45 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। सुबह 7 बजे से ही हिट वेब शुरू हो जा रहा है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!