
*आज थम जाएगा प्रचार, सीमाओं पर कड़ा पहरा*
अंबेडकरनगर
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार का दौर आज बृहस्पतिवार शाम पांच बजे से थम जाएगा। इसके साथ ही बाहरी व्यक्तियों को शाम से पहले ही होटल, ढाबे व अन्य स्थान छोड़ देने होंगे। पुलिस प्रशासन शाम को सघन जांच अभियान चलाएगा। प्रचार के अंतिम दिन भाजपा की तरफ से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं, जबकि सपा व बसपा की तरफ से रैलियां पहले ही हो चुकी हैं। मतदान से पहले सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने जिले की 35 सीमाओं पर बुधवार से ही पुलिस का पहरा सख्त कर दिया है।25 मई को छठे चरण में अंबेडकरनगर लोकसभा सीट पर मतदान होगा। प्रत्याशियों को वाहनों, रथों व अन्य माध्यमों से चुनाव प्रचार की जो अनुमति अब तक मिली हुई थी वह आज बृहस्पतिवार शाम पांच बजे समाप्त हो रही है। इसके बाद वाहनों के काफिले से लेकर अन्य प्रचार माध्यम थम जाएंगे। प्रत्याशी व उनके समर्थक इसके बाद घर घर जाकर सिर्फ संपर्क कर सकेंगे। नुक्कड़ सभाओं या बैठकों की कोई अनुमति अब नहीं होगी।इसे देखते हुए ही प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय के पक्ष में माहौल बनाने देश के गृहमंत्री अमित शाह यहां पहुंच रहे हैं। वे शिवबाबा में जनसभा को संबोधित करेंगे। सपा व बसपा की रैली पहले ही हो चुकी है। इस बीच प्रचार के अंतिम दिन सभी विधानसभा क्षेत्रों में बाइक रैली व नुक्कड़ सभाओं की धूम दिखने की उम्मीद है। सभी दल इस मौके का भरपूर फायदा उठाने की तैयारी में हैं।उधर एक ही दिन 1899 बूथों पर होने वाले मतदान से पहले बुधवार को बेवाना, भीटी, अहिरौली, इब्राहिमपुर, अलीगंज, टांडा, हंसवर, आलापुर, राजेसुल्तानपुर, जहांगीरगंज, कटका, जैतपुर, जलालपुर व मालीपुर थाना क्षेत्र में कुल 35 बैरियर को सक्रिय कर दिया गया। इन सभी स्थानों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती का निर्णय पहले ही हो गया था। बुधवार को सभी संबंधित पुलिस कर्मियों ने वहां पहुंचकर जिम्मा संभाल लिया। इन पुलिस कर्मियों को वायरलेस सेट से लेकर अन्य संसाधनों से लैस किया गया है। निर्देश है कि आने जाने वाले वाहनों पर नजदीकी नजर रखी जाए। वाहनों का डिटेल दर्ज हो। कोई भी संदिग्ध वस्तु को लाने ले जाने की कोशिश विफल की जाए।इस बीच प्रशासन ने सभी आठ ड्रोन कैमरों से निगरानी शुरू कर दी है। बुधवार को कई जगहों पर जरूरी निगरानी कराई गई। मोहल्लों व क्षेत्रों में होने वाली गतिविधियों का जायजा ड्रोन के माध्यम से लिया गया। पैरामिलिट्री फोर्स ने कई जगह रूटमार्च भी किया।अभियान प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के बाद अकबरपुर नगर समेत अन्य क्षेत्रों के होटलों, ढाबों व अन्य स्थानों पर पुलिस प्रशासन आकस्मिक जांच करेगा। यह देखा जाएगा कि कोई भी बाहरी व्यक्ति तो अब जिले में मौजूद नहीं है। ऐसे जो भी व्यक्ति यहां रह रहे हैं उन्हें समय से जिला छोड़ देने के लिए कह दिया गया है।पूरे जिले में चुनाव के मद्देनजर अत्यंत कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं, इसमें आगे और सख्ती होगी। बाहरी फोर्स जिले में आ गई है। इसके माध्यम से सुरक्षा का माहौल और मजबूत किया जाएगा। – डॉ. कौस्तुभ, एसपी