
बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष को मतदान के दिन बार-बार हमलों का सामना करना पड़ा। बर्दवान के कालना गेट के कपिबागान इलाके में कुछ लोगों पर दिलीप की कार पर ईंट फेंकने का आरोप लगा था. झड़प में बीजेपी प्रत्याशी की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे एक जवान का सिर फट गया. मालूम हो कि दिलीप एक बूथ पर शोर सुनकर कोपीबागान इलाके में जा रहे थे. आरोप है कि उस वक्त दिलीप को निशाना बनाकर नारे लगाए गए थे. आरोप है कि उत्तेजित भीड़ ने ईंट-पत्थर चलाने शुरू कर दिये. घटना में कई लोग घायल हो गये. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. बीजेपी प्रत्याशी की सुरक्षा की कमान संभाल रहे एक जवान का सिर फट गया. वहीं, चार लोगों पर दिलीप के सुरक्षा गार्डों का सिर काटने का आरोप लगा था.
ईंट के प्रहार से दिलीप की कार का पिछला शीशा टूट गया। उपद्रव की सूचना मिलने पर पुलिस और केंद्रीय बल मौके पर गए। प्रदर्शनकारियों को हटाया गया. फिलहाल उस इलाके में स्थिति नियंत्रण में है. इससे पहले मोंटेश्वर के तुल्ल्या गांव में विरोध प्रदर्शन, ईंट-पत्थर चलाने और यहां तक कि दिलीप का पीछा करने की भी शिकायतें मिली थीं. स्थानीय लोग दिलीप की कार के आगे लेट गए. दिलीप के इर्द-गिर्द ‘वापस जाओ’ के नारे भी दिए गए.