A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

सड़क हादसा तीन की मौत

मृतक कोलकाता निवासी बताए जा रहे हैं

सिहावा थाने का मामला सड़क हादसे में तीन युवक की मौत तीनों की नहर नाली में गिरकर हुई मौत

ब्रेकिंग न्यूज़/अशोक संचेती/ दर्दनाक सड़क हादस में बाईक सवार तीन युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, बताया जा रहा है कि बाईक सवार युवकों का बाईक पुल से टकरा गए जिसके बाद तीनों युवक नहर में जा गिरे जिससे तीनों की मौत हो गई।


जानकारी के मुताबिक घटना सिहावा थाना इलाके के सांकरा से भोथली मार्ग के बीच नहर में बने पुल के पास के ही,जहां सांकरा की तरफ आ रहे बाईक सवार तीन युवकों की बाईक पुल के किनारे से टकरा गई,जिसके बाद तीनों नहर में जा गिरे इस हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों पश्चिम बंगाल निवासी बताया जा रहे हैं जो किसी ठेकेदार के पास काम कर रहे हैं वहीं 108 एंबुलेंस में नगरी के सिविल अस्पताल में लाया गया जहां पर ललित निर्मलकर सनी छाजेड़ के साथ युवाओं के सहयोग से मरचुरी में तीनों मृतकों रखा गया

इधर मामले की सूचना मिलते ही सिहावा थाना प्रभारी सहित टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है, तीनों युवकों के बारे में सिहाव पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई जिसमें मृतक का नाम शरीफुल हक s/o अशुर हक उम्र 21 वर्ष,साकीन फरीदपुर,पो.करबना,थाना रतवा,जिला मालदा, पश्चिम बंगाल, अब्दुल रहीम s/o सैयदुर रहमान,उम्र 42 वर्ष, साकीन भादो,थाना रतवा,जिला मालदा, पश्चिम बंगाल
,कमालीन जमाल पिता अब्दुल सलाम उम्र 26 वर्ष, साकीन भादो,थाना रतवा,जिला मालदा, पश्चिम बंगाल

शाम करीब 7:30 बजे मोटरसाइकिल में सवार होकर कोलकाता क्षेत्र के तीन मजदूर जोकि ग्राम भोथली बोडरा में रहकर हाईटेंशन तार लगाने का काम करते थे और पिछले कुछ माह से यहीं रह रहे थे। शाम को बाइक से अपने गांव से सिहावा सांकरा की ओर आ रहे थे। इस दौरान अचानक उनकी बाइक पुल से टकरा गई और हादसे में बाइक पुल के ऊपर ही रह गई। जबकी तीनों युवक 14 फीट पुल के नीचे गिर गए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!