
संतुष्ट होकर सफाई कार्य पर लौटे सफाई कर्मचारि
जटटारी चेयरमैन प्रदीप बंसल ने संघान लेते हुए सफाई कर्मचारियों से बात कर सातौ कर्मचारियों को काम पर भेजने की मांग को मानकर काम पर वापस लौटने की अपील की जिसके बाद सभी कर्मचारियों नै हडताल को समाप्त कर चेयरमैन का आभार जताते हुए कस्बे मै एकत्रित हुए ग़दगी के ढेर को साफ करने का कार्य शुरु किया बीते 26 जून को सफाई कर्मचारियों ने एक ग़्यापन अधिशासी अधिकारी के नाम लिपिक गुलवीर सिंह को दिया था जिसका संघान ना लिए जाने से नाराज सफाई कर्मचारियों ने हडताल कर विरोध प्रदर्शन कर नगर पंचायत परिसर मै हडताल पर बैठ गए जिससे नगर मै जगह जगह कूढे के ढेर जमा हो गये जिसका संघान लेते हुए चेयरमैन प्रदीप बंसल ने रविवार को सफाई कर्मचारियों को संतुष्ट किया