A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

सिंगरौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता। 07 चोरों से 12 मोटर साइकिल बरामद, कीमत करीब 12 लाख रूपये।,07,मोटरसायकल चोरी करने वाले गिरोह हुऐ गिरफ्तार।

सिंगरौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता। 07 चोरों से 12 मोटर साइकिल बरामद, कीमत करीब 12 लाख रूपये।मोटरसायकल चोर हुऐ गिरोह गिरफ्तार।

जर्नलिस्ट भुपेंद्र कुुमार विश्वकर्मा

वन्दे भारत लाइव न्यूज सिंगरौली ।। कुल 12 मोटरसयकल (2) अपाची,1पल्सर,1यामाहा श,saluto,1tvs फोनिक्स, 2 होंडा साइन,1डिस्कवर,1पैशन प्रो,01हीरो डिलक्स,01पैशन प्रो, 01बजाज पल्सर) कुल कीमती 12 लाख रुपये

गिरफ्तार आरोपीगण,1.श्रीमान उर्फ छोटे पटेल 20 वर्ष, 2.धीरज उर्फ राहुल सिंह 38 वर्ष, 3. सतीश द्विवेदी 26 वर्ष तीनो निवासी ग्राम खड़बड़ा थाना अमिलिया जिला सीधी (म.प्र.) 04.इबरार खान उर्फ इम्मू पिता नवाब खान उम्र 22 वर्ष निवासी गढही टोला मउगंज थाना मउगंज 05. इलाकत खान पिता हजीम उल्ला उम्र 33 वर्ष निवासी भाटी थाना मउगंज, 06. खालिद हुसैन पिता रमजान हुसैन उम्र 23 वर्ष निवासी उमरी थाना मउगंज 07 सियाराम वैश्य पिता रामजी वैश्य, उम्र 34 वर्ष. निवासी हर्रहवा, थाना बैढन सिंगरौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

Related Articles

पुलिस अधीक्षक श्रीमति निवेदिता गुप्ता के निर्देश,श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी. एस.परस्ते की सतत निगरानी एवं थाना प्रभारी विध्यनगर श्री शिवपूजन मिश्रा तथा चौकी प्रभारी जयंत सुरेन्द्र यादव को एक बड़े मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पकड़ने में कामयाबी मिली है,जिसमे जयंत,कोतवाली सहित आस-पास से चोरी गई करीब 12 लाख कीमती 12 मोटरसाइकल जप्त कर चोर गिरोह के 07 सदस्यों को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। घटना का विवरण – कुछ दिन पूर्व 02/5/2024 को सरसवाह बस्ती में रात्रि एक घर से मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट चौकी जयंत को प्राप्त हुई जिस पर चौकी प्रभारी जयंत द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर मोटरसाइकिल चोरों की तलाश की जाने लगी जिस पर जयंत पुलिस टीम को एक बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल में तीन लोग दिखे जिनका पीछा कर पकड़ा गया, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किए जिनसे सख्ती से पूछताछ की गई, जिन्होंने मोटरसाइकल चोरी करना कबूल किया एवं चोरी की मोटरसाइकल में कुछ मोटरसाइकल जयंत वर्कशाप के जंगल और कुछ मोटरसाइकल अपने घर छुपाना कबूल किए, जिनसे चोरी की सभी मोटरसाइकल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में 1. श्रीमान उर्फ छोटे पटेल 20 वर्ष, 2. धीरज उर्फ राहुल सिंह 38 वर्ष, 3. सतीश द्विवेदी 26 वर्ष तीनों निवासी ग्राम खड़बड़ा थाना अमिलिया जिला सीधी के रहने वाले है जो जयंत और आस-पासके क्षेत्र से मोटरसाइकल चुराने आते थे इन चोरों के पास से 2 अपाची, 1 पल्सर, 1 यामाहा saluto, 1 tvs फोनिक्स, । होंडा साइन, । डिस्कवर, । पैशन प्रो,। हीरो डिलक्स गाड़ियों जप्त की गई हैं, जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपए है। तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिनको आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा। चूंकि आरोपी दूसरे जिले के निवासी थे और जयंत आकर चोरी करते और फिर भाग जाते इसीलिए चोरों को पकड़ने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।इसके अतिरिक्त थाना बैढन पुलिस द्वारा भी 04 आरोपी इबरार खान उर्फ इम्मू पिता नवाब खान उम्र 22 वर्ष निवासी गढही टोला मउगंज थाना मउगंज, इलाकत खान पिता हजीम उल्ला उम्र 33 वर्ष निवासी भाटी थाना मउगंज, खालिद हुसैन पिता रमजान हुसैन उम्र 23 वर्ष निवासी उमरी थाना मउगंज, सियाराम वैश्य पिता रामजी वैश्य, उम्र 34 वर्ष. निवासी हर्रहवा, थाना बैढन को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से 03 मोटर सायकल जप्त की गई है, जिनकी कीमत करीब 02 लाख रूपये है।

उपरोक्त कार्यवाहियों में चौकी प्रभारी जयंत सुरेंद्र यादव के साथ सहायक उप निरीक्षक श्याम बिहारी द्विवेदी, राजवर्धन सिंह परिहार, सतीश दीक्षित, प्रधान आरक्षक विष्णु बहादुर, बीरेंद्र पटेल, आरक्षक महेश पटेल, अशोक यादव, सुरेंद्र यादव तथा चौकी सासन के उप निरी. संदीप नामदेव, थाना बैढन के सउनि. सुरेन्द्र रावत, प्रआर, जितेन्द्र सेंगर, प्रआर, अंकित सिंह की मुख्य भूमिका रही।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!